Mar 22 2025 5:37AM
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अभियान बसेरा कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग के सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवारों को 05 डिसमिल वासभूमि उपलब्ध करायी जाती है।
इस योजनान्तर्गत अभीतक 1,36,359 सुयोग्य श्रेणी के परिवारों को वासभूमि उपलब्ध कराई गई है।
सरकारी भूमि की अनुपलब्धता की स्थिति में एक नई योजना मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय योजना, 2024 के तहत लाभुक परिवारों को रैयती भूमि क्रय हेतु एकमुश्त 1 लाख रूपये सहायता राशि उपलब्ध कराने संबंधी निर्णय राजस्व एवं भूमि सुधार के संकल्प सं0- 618 ( 8 ), दिनांक- 18.11.2024 के द्वारा लिया गया है।
दिनांक 31.03.2016 तक 2,40,750 परिवारों को वासभूमि दिया जा चुका था।