Apr 21 2025 11:39PM
दरभंगा भाजपा ज़िला कार्यालय में दरभंगा पश्चिमी के मंडल अध्यक्षों, प्रभारियों, संयोजकों एवं ज़िला पदाधिकारियों की बैठक में सम्मिलित हुआ एवं 24 अप्रैल को बाबा विदेश्वर स्थान, मधुबनी में आयोजित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ऐतिहासिक जनसभा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में मा० संगठन महामंत्री श्री भीखूभाई दलसानिया जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक में बिहार सरकार के मा० मंत्री श्री नितिन नबीन जी, मा० मंत्री श्री हरि सहनी जी, मा० सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर, मा० सांसद (राज्यसभा) श्रीमती धर्मशीला गुप्ता जी, मा० विधायक श्री रामचन्द्र प्रसाद जी, ज़िला अध्यक्ष श्री आदित्य नारायण "मन्ना जी", श्री त्रिविक्रम सिंह जी, श्री सरोज रंजन पटेल जी सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहें ।