May 17 2025 1:19AM
राष्ट्र की रक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए बिहार के लाल, अमर शहीद मनीष कुमार जी को आज पटना एयरपोर्ट पर भावविह्वल श्रद्धांजलि अर्पित की।
माँ भारती की रक्षा करते हुए वीर सपूत मनीष कुमार जी ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके अदम्य साहस, अटूट राष्ट्रनिष्ठा और अप्रतिम वीरता को शत-शत नमन!
शहीद मनीष कुमार जी जैसे रणबाँकुरे सपूतों से ही हमारा राष्ट्र सशक्त और सुरक्षित है। हम उनके ऋणी हैं और सदैव रहेंगे। उनका यह बलिदान युगों तक अविस्मरणीय रहेगा।
अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।